सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari | shayari Sangrah | Love shayari

उसे भूल जाना चाहता हूं मगर उससे पहले याद करने का कोई फरिश्ता मिले जिंदगी में तन्हाइयों का जद्दोजहद झेल रहा हूं उम्र भर के लिए सुकून हो जाए ख्वाहिश है ऐसा कोई रिश्ता मिले

शक और स्वार्थ के वशीभूत होकर इंसान खूबसूरत रिश्तो में दरार डाल देता है जब हकीकत के पन्ने खुलते हैं फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता है

मुझसे मेरा दिल फरियाद करने लगा है जो एक मुलाकात गवारा समझती नहीं है उसे रात दिन याद करने लगा है अब जिंदगी में तन्हाईयां रहती है किसी दूसरे का प्यार मन स्वीकार नहीं करता है

मुझे इश्क का खुमार चढ़ गया है आजकल नींद नहीं आती है हर वक्त ख्वाब देखने लगा हूं उसे अपना बनाने का रास्ता ढूंढने लगा हूं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari photos

Love shayari sangrah shayari photo Love shayari photo Hindi shayari photo shayari

इशारों इशारों में मोहब्बत का फरमान आया है-Hindi shayari sangrah

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह इशारों इशारों में मोहब्बत का फरमान आया है मेरे जिंदगी में खुशियों का मुकाम आया है हर ख्वाहिशें पूरी होने लगी है तड़पते दिल को आराम आया है मुकद्दर बदलने लगी है चाहतों की तरह हर कदम साथ चलने लगी है जिंदगी से मुश्किलें दूर हो गई है हर लम्हा खुशियों में जीने लगा हूं अब तनहाइयां नहीं रहती हैं Shayari Love shayari

उनकी ख्वाहिशों के पन्ने पलटने में दिन रात गुजरने लगा है-Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

उनकी ख्वाहिशों के पन्ने पलटने में दिन रात गुजरने लगा है हर खुशी देने का इंतजाम कर रहा हूं हर धड़कन में रहने लगी है बेतहाशा प्यार करने लगा हूं मेरे जिंदगी में मोहब्बत का रस इस तरह घोल दो तन्हाइयों का नामोनिशान तक मिट जाए हर वक्त खुशियों में जीने का ठिकाना मिले अपनी ख्वाहिशों में कोई अधूरापन नहीं चाहता हूं