सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वह फुर्सत में मिले कभी हो सकता है

वह फुर्सत में मिले कभी हो सकता है कुछ बात बने अब दिल को समझाना मुश्किल लगता है मुझको वह अपनी लगती है दिल प्यार उसी से करता है

तुम्हारे साथ खुशियों भरी जिंदगी

तुम्हारे साथ खुशियों भरी जिंदगी जीने का एक ख्वाब देखता हूं दिल में कुछ अरमान लिए आपका प्यार ढूंढता हूं हर वक्त हर क्षण सुबह शाम ढूंढता हूं

तुम्हारी यादों का क्या करूं

समझ में नहीं आता तुम्हारी यादों का क्या करूं जो हर पल हर घड़ी मुझे सताए जा रही है तुम्हारी यादों में डूब कर तुम्हारी वादो से फरियाद करता हूं मोहब्बत में क्या कमी रह गई  वह बेवफा हुई दर्द ऐसा मिला